हरियाणा रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बस कंडक्टर की हुई मौत 6 लोग गंभीर रूप से घायल - Smachar

Header Ads

Breaking News

हरियाणा रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बस कंडक्टर की हुई मौत 6 लोग गंभीर रूप से घायल

हरियाणा रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बस कंडक्टर की हुई मौत 6 लोग गंभीर रूप से घायल 


फरीदाबाद से बैजनाथ की ओर जा रही थी बस,पेड़ से टकराकर विपरीत दिशा में एक घर में जा घुसी। हादसे में चालक समेत तीन अन्य सवारियों के साथ घर में सो रहे दो लोग भी घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया।तो वहीं बस कंडक्टर वीरेंद्र कुमार की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक हादसा बुधवार तड़के साढ़े तीन बजे के करीब हुआ। जब फरीदाबाद से बैजनाथ की ओर जा रही बस बरुही के पास पेड़ से टकराकर विपरीत दिशा में एक घर में जा घुसी। हादसे में चालक समेत तीन अन्य सवारियों के साथ घर में सो रहे दो लोग भी घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया।

डॉक्टरों ने वीरेंद्र ब्रॉड को मृत घोषित कर दिया

यहां डॉक्टर ने वीरेंद्र कुमार को ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। जबकि सुनीता चौहान की हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर जोल चौकी से हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह व शशि कुमार, एलएचसी लखन पाल व कांस्टेबल प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे. इन लोगों ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सुनीता चौहान को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया

हेड कांस्टेबल व मामले के जांच अधिकारी जगपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया है. सुनीता चौहान को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। वहीं कंडक्टर के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.


कोई टिप्पणी नहीं