विजिलेंस की कार्रवाई के खिलाफ केलंग बाजार बंद:कुंगा बौद्ध
विजिलेंस की कार्रवाई के खिलाफ केलंग बाजार बंद:कुंगा बौद्ध
कहा- विकास कार्यो में अड़ंगा डाल रहे अधिकारी
केलांग
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के केलांग में विजिलेंस की कार्यवाही के खिलाफ व्यापार मंडल और पंचायत प्रतिनिधियों लामबंद हुए हैं। तिलक बाजार में स्थानीय व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर विजिलेंस की कार्रवाई के खिलाफ दुकानें बंद रखकर विरोध जताया है, जिला परिषद सदस्य कुंगा बौद्ध ने बताया कि विजिलेंस के द्वारा केलंग के स्थानीय व्यापारियों को बेवजह तंग किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दुकानदारों के खिलाफ विजिलेंस के द्वारा बेबजह कार्रवाई की जा रही है जिससे दुकानदारों ने बाजार बंद रखा है। जिला परिषद सदस्य कुंगा बोद्ध,प्रधान,जंगपो,उप प्रधान,व बी डी सी सदस्य तथा प्रधान ब्यापार मंडल प्रकाश के सदस्य ने प्रदेश सरकार से मांग की है इसको लेकर उचित कार्यवाही की जा जाए।
कोई टिप्पणी नहीं