ज्वाली में एसबीआई के पास लगे एटीएम के खराब होने से उपभोक्ता परेशान - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली में एसबीआई के पास लगे एटीएम के खराब होने से उपभोक्ता परेशान

ज्वाली में एसबीआई के पास लगे एटीएम के खराब होने से उपभोक्ता परेशान


ज्वाली: दीपक शर्मा / उपमंडल जवाली के अधीन भारतीय स्टेट बैंक जवाली की एटीएम खराब होने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उपभोक्ताओं ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक जवाली के साथ ही एटीएम स्थापित है लेकिन यह पिछले करीबन छह माह से खराब पड़ी है। उपभोक्ताओं का कहना है कि हम एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकलवाने एटीएम जवाली में जाते हैं तो एटीएम मशीन खराब होने से मायूस होकर लौटना पड़ता है। जवाली बाजार में रोजाना सैंकड़ों के हिसाब से दूरदराज से लोग सामान खरीदने आते हैं तथा दुकानदारों सहित लोग एटीएम में पैसे निकलवाने जाते हैं लेकिन उनको मायूस होकर लौटना पड़ता है। कई बार तो एटीएम से पैसे न निकलने के कारण लोगों को खाली हाथ ही वापिस लौटना पड़ता है। उपभोक्ता भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधन को कोसते हैं। ज्यादा परेशानी शाम चार बजे के बाद आती है क्योंकि उससे पहले तो बैंक के अंदर लगी एटीएम से पैसे निकलवा सकते हैं परन्तु चार बजे के बाद बैंक में भी लेनदेन नहीं होता है और उपभोक्ताओं को भारी परेशानी होती है। उपभोक्ताओं ने कहा कि छह माह से एटीएम मशीन खराब है लेकिन बैंक प्रबंधन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। उपभोक्ताओं ने मांग की है कि बैंक के पास लगाई गई एटीएम मशीन को ठीक करवाया जाए ताकि उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो। 

इस बारे में बैंक मैनेजर सुरजीत सिंह ने कहा कि इसके बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं