गन्ने की फसल को कीड़ा लगने से किसान परेशान,
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर / गन्ने की फसल को कीड़ा लगने से किसान परेशान,
कृषि मंत्री चन्द्र कुमार के हल्के में किसान परेशान 🙏
जिला कांगड़ा के अंतर्गत उपमंडल फतेहपुर तथा ज्वाली के सैकड़ों किसान गन्ने की खेती उगाते हैं लेकिन अधिकतर किसान गन्ने की फसल को कीड़ा लगने से परेशान हैं,
बनोली पंचायत के गांव चचिया के वलदेव सिह, रमेश चन्द, प्रेम सिंह, जुल्फी राम सहित एक दर्जन किसानों ने बताया कि वह गन्ने की फसल की बिजाई कर चुके हैं।
लेकिन गन्ने की फसल को कीड़ा लगने से दर्जनों कनाल भूमि पर की गई गन्ने की फसल के बर्बाद होने की कगार पर है स्थानीय किसानों ने बताया कि वह हर वर्ष गन्ने की खेती करते हैं लेकिन कृषि विभाग द्वारा कभी भी उनकी फसलों का निरीक्षण नहीं किया जाता है , और ना ही गन्ने की फसल में लगी बीमारियां की रोकथाम वारे किसानों को जागरूक किया जाता है,
चचिया गांव के किसानों ने बताया कि अधिकतर गन्ने की फसल को कीड़ा लग चुका है जिससे गन्ने की फसल सूख रही है, किसानों ने कृषि विभाग तथा प्रदेश सरकार से मांग की है कि उनकी गन्ने की खेती का निरीक्षण करा कर उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए।
कोई टिप्पणी नहीं