फतेहपुर बिधायक ने रैहन ब छत्र से करीब सबा करोड़ रु के बनने बाले दो भबनो का किया भूमि पूजन ।
फतेहपुर बिधायक ने रैहन ब छत्र से करीब सबा करोड़ रु के बनने बाले दो भबनो का किया भूमि पूजन ।
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /🙏
फतेहपुर विधायक भबानी सिंह पठानिया ने सोमबार को बिधानसभा फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत रैहन ब छत्र में करीब सबा करोड़ रु से बनने बाले दो भबनो का भूमिपूजन करते हुए नबम्बर या दिसम्बर कार्य पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए ।
एक भेंटबार्ता में फतेहपुर बिधायक भबानी सिंह पठानिया ने कहा पँचायत रैहन टू में करीब 86 लाख रु से मॉडर्न पँचायत घर बनाया जाएगा ।
तो वहीं छत्र में करीब 41 लाख रु से सामुदायिक भबन बनाया जाएगा ।
जिनका आज भूमिपूजन किया गया है ।
कहा दोनों भबनो का निर्माण कार्य नबम्बर य्या दिसम्बर तक पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है ।
वहीं उंन्होने कहा विधानसभा में विकास के कार्यों को और गति देने के लिए हरसम्भब प्रयास किये जाएंगे ।
उंन्होने जनता से भी अपील की है कि बो भी भिन्न -भिन्न विभागों द्वारा शुरू किए जाने बाले बिकास कार्यों में पूरा -पूरा सहयोग दें ।
ताकि कार्यों में गुणबत्ता बन पाए ।
इस दौरान रैहन में कार्यक्रम दौरान वीडीओ फतेहपुर निशि महाजन ,सुपरिडैंट मनोज शर्मा ,पँचायत प्रधान निशा कुमारी ,उपप्रधान भूषण ,पूर्ब उपप्रधान बलबान सिंह ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कैप्टन जीत कुमार शर्मा ,जगजीत पठानिया उर्फ जग्गू ,बिबेक पधेडिया सहित अन्य उपस्थित रहे ।
तो वहीं छत्र में एक्सईएन लोकनिर्माण बिभाग मण्डल फतेहपुर विश्वजीत शर्मा ,एसडीओ उपमण्डल रैहन अमित गुलेरिया स्थानीय कैप्टन इंद्र सिंह ,शमशेर सिंह ,बलबीर पठानिया ,अतुल शर्मा ,रमन सहित अन्य उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं