कुडल से सुरेश बने प्रधान तो मैरा से कांता देबी बनी बार्ड सदस्य
कुडल से सुरेश बने प्रधान तो मैरा से कांता देबी बनी बार्ड सदस्य ,पँचायत निरीक्षक फतेहपुर ने दी जानकारी
फतेहपुर वलजीत ठाकुर / विकास खँड फ़तेहपुर की पँचायत कुडल में प्रधान ब पँचायत मैरा के बार्ड नम्बर 9 में बार्ड सदस्य का उपचुनाब मंगलबार जनिकी दो जून को सम्पन्न हुआ ।
जिसमे जहां पँचायत कुडल में प्रधान पद पर सुरेश कुमार ने जीत हासिल की तो वहीं पँचायत मैरा के बार्ड 9 से बार्ड सदस्य के रूप में कांता देबी चुनी गई ।
इस बारे जानकारी देते हुए पँचायत निरीक्षक फतेहपुर कृष्ण चन्द ने बताया कुडल पँचायत में कुल 1130 मतदाता हैं जिनमे 840 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया ।
जिसमें प्रधान पद के लिये सुरेश कुमार को चार सौ सतसठ ब उसके प्रतिद्वन्दी रमेश को तीन सौ बासठ मत पड़े ।
जबकि 4 मत नोटा व 7 मत रिजैक्ट हुए ।
वहीं पँचायत मैरा के बार्ड नम्बर 9 में कुल चार सौ उनहत्तर मत हैं जिनमे दो सौ निनायनबे मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिसमें कांता देबी को एक सो सतहत्तर ब उनकी प्रतिद्वन्दी ललिता को एक सो पंद्रह मत पड़े ।
जबकि 1 ने नोटा दबाया तो वहीं 6 मत रिजैक्ट हुए ।
बताया मतदान पूरी तरह से शान्तिपूर्बक तरीके से सम्पन्न हुआ है ।
कोई टिप्पणी नहीं