आज धर्मपुर र्ब्लॉक की ग्राम पंचायत टकसाल मे वित्य साक्षरता शिविर आयोजित किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

आज धर्मपुर र्ब्लॉक की ग्राम पंचायत टकसाल मे वित्य साक्षरता शिविर आयोजित किया गया

 आज धर्मपुर र्ब्लॉक की ग्राम पंचायत टकसाल मे वित्य साक्षरता शिविर आयोजित किया गया । यहां शिविर का आयोजन ग्राम

पंचायत की सिलाई अध्यापिका मीना शर्मा व पंजाब नेशनल बैंक के DCO सर की अध्यक्षता में संपन्न किया गया इस शिविर में महिला को स्वयं सहायता समूह के बारे में जानकारियां प्रदान की और वित्तीय साक्षरता केंद्र धर्मपुर की सेंटर मैनेजर रितु चौहान द्वारा लोगों को हो रही ऑनलाइन धोखा धड़ी ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,जीवन ज्योति बीमा योजना ,अटल पेंशन के आदि के बारे मे लोगों को जागरूक भी किया गया इस योजनाओं से क्या लाभ है यह भी बताया गया । उपस्थित लोगो को एटीएम से सम्बन्धित जानकारिया भी दी गयी साथ ही महिलाओ को UCORECTI के बारे मे भी बताया गया व वहा करवाई जाने वाले प्रशिक्षण के बारे मे भी महिलाओ को बताया गया जैसे आचार पापड़ ,सिलाई,ब्यूटी पालर ,मशरूम,कम्प्यूटर ,आदि प्रकशिक्षण का लाभ बिना किसी शुल्क के उठा सकती है और अपनी आय का साधन बना सकती है ।इस शिवर मे महिलाओ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।मीना शर्मा ,अनिता ,कृष्णा,कालावती, मोनिका,सुनीत,राधा देवी,निर्मला,नरेंदर कोर, धर्मी,राम कोर,प्रीतमा देवी,सीता देवी, ने भाग लिया ।

कोई टिप्पणी नहीं