फतेहपुर में अब हर घर नल से जल की गुणवत्ता की जांच की जा रही
फतेहपुर में अब हर घर नल से जल की गुणवत्ता की जांच की जा रही
एक मई से शुरु हुआ यह अभियान चलेगा 15 मई तक
फतेहपुर:- वलजीत ठाकुर
जल शक्ति विभाग मण्डल फतेहपुर में अब हर घर नल से जल की गुणवत्ता की जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि लोगो को मिलने बाले जल की गुणवत्ता कैसी है। जानकारी देते हुए सम्बंधित विभाग के अधिषाशी अभियन्ता विपिन लूणा ने बताया की सरकार के निर्देश के बाद संबंधित विभाग द्वारा इस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया की 1 मई से 15 मई तक जल शक्ति विभाग फतेहपुर क़ी तरफ से पंचायतो तथा स्कूल औऱ आंगनवाडी केन्द्रो मे पेयजल क़ी गुणवत्ता एवं पानी के उचित रख रखाव का अभियान चलाया जा गया है अभियान के आज नबें दिन पंचायत मनोह सिहाल मे पंचायत क़ी महिलाओं ने स्कूल, आंगनवाडी तथा गांव के पानी क़ी गुणवत्ता क़ी जाँच मल्टी पैरामीटर फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से जल की गुणवत्ता का जांच की । प्रदेश के साथ साथ फतेहपुर मे भी हर घर नल से जल की आपूर्ति की जा रही है।
विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को मानकों के अनुरूप नियमित व निर्वाध जलापूर्ति सुनिश्चित कराना है। इसे ध्यान में रखते हुए हर घर नल का जल गुणवत्ता की जांच की जा रही है । मल्टी पैरामीटर सील टेस्ट किट के माध्यम प्रशिक्षित लोगों द्वारा तत्क्षण जल नमूना जांच पांच पैरामीटर यथा पीएच, कुल कठोरता, कुल क्षारीयता, क्लोराइड व नाइट्रेट संभव हो सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं