वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता माननीय कुलपति, प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल द्वारा की गई - Smachar

Header Ads

Breaking News

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता माननीय कुलपति, प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल द्वारा की गई

 वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता माननीय कुलपति, प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल द्वारा की गई


 चंबा:जितेन्द्र खन्ना / वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता माननीय कुलपति, प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल द्वारा की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में सलाहकार समिति के अध्यक्ष, सदस्यों और अन्य उपस्थित लोगों का स्वागत निदेशक विस्तार शिक्षा  डॉक्टर इंद्रदेव द्वारा किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र चंबा की वार्षिक रिपोर्ट 2022- 23, कृषि विज्ञान केंद्र चंबा के प्रधान वैज्ञानिक एवं मुख्य, डॉ राजीव रैणा द्वारा प्रस्तुत की गई। केंद्र चंबा की वार्षिक योजना 2023- 24 भी प्रस्तुत की गई। वैज्ञानिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष, माननीय कुलपति, प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल ने कहा कि भगोत फार्म को प्राकृतिक फार्म में बदला जाए। साथ ही सरू में मधुमक्खी के लिए सफेदा और रोवीनिया का पौधारोपण किया जाए। कृषि विभाग के साथ मिलकर बांस और हींग की खेती पर कार्य किया जाए उन्होंने कहा कि हमें अखरोट, अमरूद, कीवी और जापानी फल की नर्सरी पर काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा की काला जीरा पर और बांस पर 5 से लेकर 10 किसानों को चयनित किया जाए और उनसे इनकी प्रदर्शनी लगवाई जाए। स्ट्रौबरी की मल्टीप्लिकेशंस पर काम किया जाए और उसमें किसानों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। मधुमक्खी को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के साथ मिलकर कार्य करें ताकि किसानों को उचित दाम मिल सके।

इस बैठक में विस्तार परिषद के सदस्य महाराज सिंह बड़ियाल, पूर्व


निदेशक कृषि देशराज शर्मा, उपनिदेशक कृषि विभाग डॉ कुलदीप धीमान उप निदेशक उद्यान विभाग डॉ राजीव चंद्रा परियोजना निदेशक आत्मा डॉक्टर श्रवण कुमार उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉक्टर ओम प्रकाश अहीर मार्केटिंग बोर्ड से डॉक्टर भानु प्रताप नाबार्ड से मिस्टर सवांगला लीड बैंक से और अन्य विभागों से पदाधिकारी उपस्थित रहे।

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की सदस्य दुर्गा देवी और निशा देवी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रही।

धन्यवाद प्रस्ताव डॉक्टर केहर सिंह ठाकुर, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, चंबा द्वारा रखा गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। वर्ष भर की पूरी कार्य योजना पर इस बैठक में विशेष चर्चा की गई और अध्यक्ष वैज्ञानिक सलाहकार समिति अन्य गणमान्य व्यक्तियों और सदस्यों द्वारा सुझाए गए सुझावों को इसमें सम्मिलित किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं