पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने के विरोध में आज़ाद प्रेस क्लब नगरोटा सूरियां ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन - Smachar

Header Ads

Breaking News

पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने के विरोध में आज़ाद प्रेस क्लब नगरोटा सूरियां ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने के विरोध में आज़ाद प्रेस क्लब नगरोटा सूरियां ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /जिला ऊना के रायपुर सहोड़ा में आईओसी प्लांट परिसर में ट्रक ऑपरेटर धरने की कवरेज कर रहे पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने के विरोध में वुधवार को आज़ाद प्रेस क्लब नगरोटा सूरियां के पत्रकारों ने अध्यक्ष नीरज शर्मा के नेतृत्व में नगरोटा सूरियां तहसील की तहसीलदार नेत्रा मैथ्यू के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गयी है कि यदि सरकार, पुलिस व प्रशासन ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोर करवाई नहीं की गई तो प्रदेश के सभी पत्रकार एक मंच पर आकर आंदोलन खड़ा कर देंगे।

ज्ञापन में मांग उठाई गई कि सरकार हमलावरों के खिलाफ सख्त करवाई कर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए। प्रेस क्लब के अध्यक्ष नीरज शर्मा, रक्षपाल धीमान, रामस्वरूप शर्मा, राजेश नन्दपुरी, शमस्वरूप शर्मा, प्रेमस्वरूप शर्मा, नितिन भारद्वाज व अनुराग ठाकुर ने प्रेस क्लब ऊना के प्रधान सुरिंदर शर्मा व कवरेज के लिए गए अन्य मीडिया कर्मियों पर जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है।



कोई टिप्पणी नहीं