फतेहपुर के हाड़ा चौक पर एक कार चालक ने ट्रक चालक पर हमला कर किया चोटिल ,पुलिस ने जांच की शुरू - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर के हाड़ा चौक पर एक कार चालक ने ट्रक चालक पर हमला कर किया चोटिल ,पुलिस ने जांच की शुरू

हाड़ा चौक पर एक कार चालक ने ट्रक चालक पर हमला कर किया चोटिल ,पुलिस ने जांच की शुरू 


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर / पुलिस थाना फ़तेहपुर के तहत पड़ते हाड़ा चौक पर शुक्रबार दिनदिहाड़े एक कार चालक ने ट्रक चालक पर हमला कर चोटिल कर दिया ।

जिस कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बन आया है ।

ट्रक चालक ऊना निबासी सतपाल सिंह ने सिबिल अस्पताल फतेहपुर में उपचार दौरान बताया बो ट्रक लेकर तलवाड़ा की तरफ जा रहा था कि हाड़ा से करीब 4-5 किलोमीटर पीछे एक कार चालक ने ओबरटेक करते हुए गाड़ी से हल्की टक्कर कर दी । फिर कार को तेज भगाकर हाड़ा चौक पर उसने कार को ट्रक के आगे लगा दिया ।

ब कार से उतर कर उसने मेरे सिर पर बार कर दिया ।

जिस कारण मेरे सिर पर चोट आई है ।

वहीं पुलिस को भी सूचना दे दी गई है ।

तो वहीं फतेहपुर पुलिस की टीम भी सिबिल अस्पताल फतेहपुर में ट्रक चालक के व्यान दर्ज करने पहुंच चुकी थी ।

इस दौरान फतेहपुर पँचायत के उपप्रधान करनैल सिंह भी उपस्थित रहे ।

फोटो कैप्शन -पुलिस की टीम व्यान दर्ज करते हुए

कोई टिप्पणी नहीं