विश्वजीत शर्मा ने लोकनिर्माण बिभाग मण्डल फतेहपुर में बतौर एक्सईएन संभाला कार्यभार
विश्वजीत शर्मा ने लोकनिर्माण बिभाग मण्डल फतेहपुर में बतौर एक्सईएन संभाला कार्यभार ,सड़कों की दशा सुधारने पर रहेगा फोकस
फतेहपुर: वलजीत ठाकुर
उपमण्डल नूरपुर निबासी विश्वजीत शर्मा ने लोक निर्माण बिभाग फतेहपुर में बतौर एक्सईएन कार्यभार संभाल लिया है ।
गुरुबार को एक भेंटबार्ता में नबनियुक्त एक्सईएन विश्वजीत शर्मा ने बताया उनका मुख्य उद्देश्य फतेहपुर की सड़कों की स्थिति बेहतर करना रहेगी ।
साथ ही कहा फतेहपुर में चल रहे दो बड़े प्रोजेक्ट मिनी सचिबालय ब रे डिग्री कॉलेज के भबन के निर्णाण कार्य को समयवद्द पूरा करना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा ।
वहीं उनके फतेहपुर में पदभार ग्रहण करने पर बिभागीय अधिकारियों कर्मचारियों ब बिभागीय कांट्रैक्टरों द्बारा उनका स्वागत किया गया ।
सनद रहे नबनियुक्त एक्सईएन करीब 5 बर्ष पूर्ब फतेहपुर में ही बतौर एसडीओ कार्य कर चुके हैं।
जिसके चलते बो क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों से भली भांति परिचित हैं ।
जिसका फायदा भी क्षेत्र को मिल सकता है ।
कोई टिप्पणी नहीं