एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत अखिल भारतीय राष्ट्रीय संयोजक ने फतेहपुर में लगाया पीपल का पेड़। - Smachar

Header Ads

Breaking News

एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत अखिल भारतीय राष्ट्रीय संयोजक ने फतेहपुर में लगाया पीपल का पेड़।

 फतेहपुर : बलजीत ठाकुर / एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत अखिल भारतीय राष्ट्रीय संयोजक ने फतेहपुर में लगाया पीपल का पेड़।🙏


पर्यावरण सरंक्षक गतिबिधि अखिल भारतीय संयोजक गोपाल आर्य ने बुधबार को निर्माणाधीन मिनी सचिबालय फतेहपुर के परि समीप पीपल का पेड़ रोपते हुए पौधारोपण का संदेश दिया ।

एक भेंटबार्ता में अखिल भारतीय राष्ट्रीय संयोजक गोपाल आर्य ने बताया डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी आंकड़ों अनुसार प्रति व्यक्ति 422 पेड़ों की जरूरत है जबकि हमारे देश में मौजूदा समय में 28 पेड़ प्रति व्यक्ति की दर से मौजूद हैं जोकि गम्भीर चिंता का विषय है ।

इसलिए एक पेड़ देश के नाम अभियान शुरू किया गया है ।

जिसके तहत बुधबार को फतेहपुर में एक पेड़ लगाया गया है । जिसके सरक्षंण की जिम्मेबारी स्थानीय लोगों को दी जाएगी ।

बताया पेड़ों से जीबन सम्भब है इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाते हुए उनका सरक्षंण करना चाहिए ताकि जीब जंतुओं के साथ ही आने बाली पीढ़ी भी सुरक्षित रह पाए ।

वहीं धार्मिक गतिबिधि प्रांत प्रमुख महंत बालजोगी स्वतंत्र ने कहा जिस तरह से हिमाचल प्रदेश में पेड़ों का कटान चल रहा है उससे यह साफ जाहिर हो रहा कि बो दिन दूर नही जब इंसान को शुद्ध बायु नसीब नही हो पाएगी ।

इस दौरान उन्होंने सरकार से भी अपील की है कि हिमाचल में चल रहे पेड़ों के कटान पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जाए ।

कहा आज इंसान इतना खुदगर्ज हो गया है कि जो इंसान को जिंदगी दे रहे हैं आज उसी का दुश्मन बना हुआ है ।

कहा हिमाचल एक देबभूमि है इसलिये देबभूमि में पेड़ों का कटान देबताओं का अपमान है ।

इस मौके पर प्रांत प्रभारी बिपन गुलेरिया ,नरेन्द्र धीमान ,रबिन्द्र उपाध्याय ,संजीब ,संगम अवस्थी ,केस राज ,रज्जत कुमार ,धर्मबीर पठानिया सहित अन्य उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं