हैरोईन सहित 4 आरोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल
हैरोईन सहित 4 आरोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल
अबोहर (शर्मा, सोनू): फाजिल्का के एसएसपी मंजीत ङ्क्षसह ढेसी , एसपी डी मंजीत सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह द्वारा नशा तस्करों व लूटपाट करने वाले , छीना झपटी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये हैं। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला प्रभारी बलविन्द्र सिंह टोहरी, बजीतपुर भोमा चौकी प्रभारी राजवीर सिंह , एएसआई सुखपाल सिंह अन्य पुलिस पार्टी ने 6 ग्राम हैरोईन के साथ चार दोस्त कवीश कुमार पुत्र मनोहर लाल वासी सीतो गुन्नो, शलिन्द्र कुमार पुत्र शंकर लाल वासी सुखचैन, सोनू पुत्र सुभाष चन्द्र वासी सुखचैन व उग्रसैन पुत्र नरसी वासी मेहराना को काबू किया था। चारों के खिलाफ थाना बहाववाला में मामला दर्ज किया गया था। चारों आरोपियों को न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया जहां योग्य न्यायाधीश ने एक दिन के पुलिस रिमांड के पश्चात उन्हें जेल भेजने के आदेश पारित किये।
कोई टिप्पणी नहीं