सरबत का भला संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को 1000-1000 रूपये के चैक बांटे गये
सरबत का भला संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को 1000-1000 रूपये के चैक बांटे गये
अबोहर (शर्मा, सोनू) : अबोहर शहर में सरबत का भला ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को 1000-1000 रूपये के चैक बांटे गये । इस अवसर पर ट्रस्ट के मैंबर कुलजीत सिंह तिन्ना प्रधान, जतिन्द्र पाल सिंह सैक्ट्री, सर्बजीत सिंह कैशीयर, समाज सेवक विपन शर्मा के निवास स्थान पर विकलांगों, विधवाओं व जरूरतमंदों को एनआईआर एस.पी. ओवराये द्वारा विशेष तौर पर सरबत का भला एक ट्रस्ट अबोहर में चला रखा है। यह ट्रस्ट पंजाब में काफी समय से चल रहा है। जरूरतमंदों को चैक प्रदान करने के दौरान जमना देवी, सत्यनारायण शर्मा उर्फ शर्मा पत्रकार, निर्मला रानी, प्रदीप वर्मा अन्य लोग उपस्थित थे। जिन्होने जरूरतमंदों को 1000-1000 के चैक बांटे। विपन शर्मा ने बताया कि यह संस्था जरूरतमदों के भले के लिये काम कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं