नेहरू पार्क में लाईट का पूरा प्रबंध न होने से लोग परेशान,नगर निगम से समस्या का जल्द हल करवाने की मांग
नेहरू पार्क में लाईट का पूरा प्रबंध न होने से लोग परेशान,नगर निगम से समस्या का जल्द हल करवाने की मांग
अबोहर (शर्मा, सोनू) : स्थानीय नेहरू पार्क में लाईटों का पूरा प्रबंध न होने के कारण रात्रि समय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। समाजसेवी राजू चराया, रजत लूथरा व ऑन डॉट कोरियर के संचालक संजय उर्फ राजू ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि आजकल शहर में लूटपाट व छीना झपटी की घटनाएं अक्सर हो जाती हैं। ऐसे में नेहरू पार्क में लाईटों का पूरा प्रबंध न होने के कारण लूटपाट का भय बना रहता है। उन्होंने कहा कि नेहरू पार्क की ज्यादातर लाईटें बंद होने के कारण झपटमार लूट की फिराक में रहते हैं। इसलिए यहां लाईटों का पूरा प्रबंध करवाया जाये ताकि लोग बेखौफ होकर पार्क में सैर कर सके। इसके अलावा पार्क के साथ अस्पताल वाली गली में भी अंधेरा छाया रहता है इसलिए यहां भी लाईट का प्रबंध किया जाये।
कोई टिप्पणी नहीं