कंडवाल चक्की पुल पर पकड़ा नशा तस्कर,6.70 ग्राम चिट्ठा बरामद
कंडवाल चक्की पुल पर पकड़ा नशा तस्कर,6.70 ग्राम चिट्ठा बरामद
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के अधीन 5.10.2023 को पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत चक्की पुल कंडवाल में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई है जिसमें नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल नंबर HP 39D 5386 के चालक सक्षम ठाकुर पुत्र बाबूराम के कब्जे से 6.70 ग्राम हीरोइन/चिट्ठा बरामद किया गया । जिस पर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ अभियोग अधीन धारा 21,25 ND&PS एक्ट पंजीकृत किया गया है जो उपरोक्त प्रयोग नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है पुलिस ज़िला नूरपुर एसपी अशोक रत्न ने इसकी पुष्टि की है।और उन्होंने बताया की नशा बेचने वालो को किसी भी सूरत में नही बक्शा जाएगा आगे भी पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ़ आभियान ज़ारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं