99 ग्राम अफ़ीम सहित दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे
99 ग्राम अफ़ीम सहित दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे
गत दिवस पुलिस थाना बंजार की टीम ने नाकाबंदी के दौरान छेत में एक गाड़ी न 0 HP62 D 4646 की तलाशी के दौरान वेली राम (32 वर्ष) पुत्र वजारु राम निवासी गांव व डाकघर जाओं तहसील निरमण्ड जिला कुल्लू व दलीप कुमार (33 वर्ष) पुत्र भुप राम नीयसी गांव व डाकघर मलयाणा तहसील ढली जिला शिमला के कब्जे से 99 ग्राम अफीम बरामद की गई । पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना बंजार में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा और आगामी जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं