गांधी जयंती पर कोर्ट परिसर में जजों द्वारा चलाया गया सफाई अभियान
गांधी जयंती पर कोर्ट परिसर में जजों द्वारा चलाया गया सफाई अभियान
हिमाचल मीडिया पंजाब ब्यूरो ( पठानकोट पंकज शर्मा ) पंजाब कानूनी सेवाएं अथारिटी के निर्देशानुसार गांधी जयंती के उपलक्ष में जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी पठानकोट की तरफ से कोर्ट परिसर में अथॉरिटी के चेयरमैन कम डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज जितेंद्र पाल सिंह खुरमी की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें जज साहिबान , वकील साहिबान तथा पैरा लीगल वॉलिंटियरों द्वारा कोर्ट परिसर में सफाई की गई। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज जितेंद्र पाल सिंह खुरमी ने कहा कि जहां पर हम कार्य करते हैं उसे भी हमें घर की तरह साफ सुथरा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बीमारियों का प्रचलन बढ़ रहा है उसके लिए सफाई व्यवस्था रखनी बहुत जरूरी है ताकि हम अपने आप को तथा अपने साथियों को स्वस्थ रख सकते हैं।
इस अवसर पर सीजेएम कम सचिव रंजीव पाल सिंह चीमा, एडवोकेट विनोद महाजन एडवोकेट आदित्य सूदन, एडवोकेट दीपक रसोतरा, एडवोकेट बलविंदर सैनी, एडवोकेट अक्षित मोदगिल, पंकज धीमान, एडवोकेट ममता समकारिया, एडवोकेट रोमिका, पीएलवी विनोद कुमार, राजकुमार, नीलम देवी, रेखा देवी आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं