अर्जुन 'सेव अर्थ' फाउंडेशन लादोड़ी के सौजन्य से नूरपुर नगर में एक कार्यक्रम करवाया गया। - Smachar

Header Ads

Breaking News

अर्जुन 'सेव अर्थ' फाउंडेशन लादोड़ी के सौजन्य से नूरपुर नगर में एक कार्यक्रम करवाया गया।

 अर्जुन 'सेव अर्थ' फाउंडेशन लादोड़ी के सौजन्य से नूरपुर नगर में एक कार्यक्रम करवाया गया।


 फतेहपुर :  बलजीत ठाकुर ‌‌/

कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनमानस के मध्य धरती पर चल रहे अमानवीय कृत्यों के संबंध में जागरूकता फैलाना रहा। यह कार्यक्रम लगभग तीन बजे के करीब आरंभ किया गया, जिसमें मोहिंदर पाल धीमान, अधीक्षण अभियंता हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग नवम वृत्त मंडल नूरपुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि व अन्य उपस्थित जन से पौधारोपण भी करवाया गया। मुख्य अतिथि मोहिंदर पाल धीमान ने कार्यक्रम के आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि वर्तमान में धरा को सुंदर व हरा-भरा बनाने की आवश्यकता है, जिसके लिए अर्जुन 'सेव अर्थ' फाउंडेशन जैसी संस्थाएं निरंतर प्रयास कर रही हैं। ऐसे प्रयास सभी लोग यदि अपने स्तर पर भी करें, तो मानवीय सहयोग से लक्ष्य को प्राप्त करना सरल है। अधीक्षण अभियंता निवास और लोक निर्माण विभाग विश्राम-गृह में भी पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहिंदर पाल धीमान , बृजेश पठानिया, वरिष्ठ सहायक ओंकार, सामाजिक कार्यकर्ता शिवानी शर्मा, करण ठाकुर, किशोरी लाल, अजय कुमार, मनोज सहित बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं