अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर होगा मैराथन का आयोजन- अमित मैहरा - Smachar

Header Ads

Breaking News

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर होगा मैराथन का आयोजन- अमित मैहरा

 अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर होगा मैराथन का आयोजन- अमित मैहरा

प्रथम स्थान हासिल करने वाली बालिका को दी जाएगी 11 हजार रुपये की इनामी राशि


चम्बा : जितेन्द्र खन्ना /

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने कहा कि 11 अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर"बेटी बचाओ - बेटी पढाओ योजना" के अंतर्गत बालिकाओं के लिए मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी आज उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने कहा कि मैराथन में भाग लेने वाली बालिकाओं का पंजीकरण सुबह 6:00 बजे राजकीय महाविद्यालय सुल्तानपुर में किया जायेगा। इसके उपरांत मैराथन सुबह 7:00 बजे राजकीय महाविद्यालय सुल्तानपुर से होते हुए बालू, टीवी बोर्ड, हरदासपुरा होकर मिलेनियम गेट तक आयोजित होगी। 

उन्होंने सभी विभागों को कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के दिशा निर्देश जारी किये।

उन्होंने यह ने कहा कि मैराथन के आयोजन के पश्चात बचत भवन में बिजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जायेंगे। जिसमें मैराथन में प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 11 हजार, द्वितीय स्थान 8 हजार जबकि तृतीय करने वालो को 6 हजार रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे ।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त चौथे से दसवें स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को 1000 रुपये की राशि व प्रशस्ति पत्र दिए जायेंगे।

इसी के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रथम दस स्थान हासिल करने वाली जिला की मेधावी बालिकाओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राकेश कुमार, पुलिस उपअधीक्षक जितेंद्र चौधरी, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाडक, ओएसडी उमाकांत, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉक्टर हरित पुरी, डॉ प्रदीप सिंह, सीडीपीओ चंबा शशि ठाकुर, मैहला अनुराधा, प्रधानाचार्य आईटीआई चंबा विपिन शर्मा,जिला मिशन समन्वयक मनोहर नाथ मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं