खराब मशीनों को केंद्रीय वेयर हाउस बिलासपुर भेजा गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

खराब मशीनों को केंद्रीय वेयर हाउस बिलासपुर भेजा गया

 खराब मशीनों को केंद्रीय वेयर हाउस बिलासपुर भेजा गया


भारत के निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार ज़िला निर्वाचन कार्यालय सोलन द्वारा आज उपायुक्त कार्यालय स्थित ई.वी.एम. वीवीपीएटी वेयरहाउस को जिला के समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में खोला गया।

वेयर हाउस में 09 बी.यू., 16 सी.यू., तथा 10 वी.वी.पी.ए.टी. मशीनों में प्रथम स्तरीय जांच में खराब पाई गई। इन 09 बी.यू., 16 सी.यू., तथा 10 वी.वी.पी.ए.टी. मशीनों को सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में जीपीएस लगे अधिकृत वाहन से जिला बिलासपुर स्थित केंद्रीय वेयर हाउस के लिए भेजा गया।

इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शिवदत्त ठाकुर, कंचन राणा, भारतीय जनता पार्टी के लेखराज कौशिक, आम आदमी पार्टी के रीता ठाकुर एवं भरत ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी के राकेश बूर, उपमंडलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनयाल, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार निर्वाचन नालागढ़ गोपी चन्द डोगरा उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं