सेहतमंद पंजाब प्रोजेक्ट का स्वागत, लेकिन अबोहर के अस्पताल की भी सुध ले सरकार - संदीप जाखड़ - Smachar

Header Ads

Breaking News

सेहतमंद पंजाब प्रोजेक्ट का स्वागत, लेकिन अबोहर के अस्पताल की भी सुध ले सरकार - संदीप जाखड़

सेहतमंद पंजाब प्रोजेक्ट का स्वागत, लेकिन अबोहर के अस्पताल की भी सुध ले सरकार - संदीप जाखड़



अबोहर : बीते दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पटियाला में सेहतमंद पंजाब प्रोजेक्ट के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस प्रोजेक्ट पर करीब 550 करोड़ रुपए खर्च किए जायेंगे। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय विधायक संदीप जाखड़ ने इस प्रोजेक्ट की सराहना की और मुख्यमंत्री से अबोहर के सिविल अस्पताल पर भी जरा गौर करने की बात कही। जाखड़ ने कहा कि स्थानीय सिविल अस्पताल 2 निर्वाचन क्षेत्रों (अबोहर और बल्लुआना) को सेवा प्रदान करता है और यहां के लोग भी 'सेहतमंद पंजाब' का हिस्सा बनना चाहते हैं परंतु यहां के सरकारी अस्पताल में तो पिछले लम्बे अरसे से एनेस्थेसियोलॉजिस्ट की स्थाई नियुक्ति ही नही की जा रही जिसके परिणामस्वरूप अस्पताल में सर्जरी बंद है और यह एक रैफर अस्पताल साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि डेंगू का सीज़न भी बीत जाने को है लेकिन अभी तक विभाग द्वारा अस्पताल को एलाइजा मशीन भी उपलब्ध नहीं करवाई गई। श्री जाखड़ ने कहा कि उम्मीद है मुख्यमंत्री भगवंत मान अबोहर के लोगों का दर्द समझेंगे और स्थानीय सिविल अस्पताल में जरूरी उपकरण और डाक्टरों की नियुक्ति जल्द करवाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं