लूटपाट का आरोपी मनदीप सिंह को रिमांड के बाद जेल भेजा
लूटपाट का आरोपी मनदीप सिंह को रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर 03 अक्तूबर (शर्मा, सोनू) : डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह व थाना सदर के प्रभारी गुरमीत सिंह ने लूटपाट करने वाले आरोपी मनदीप सिंह पुत्र सोहन सिंह वासी कुंडल को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी पटियाला के बहादुरगढ़ में पुलिस कर्मचारी के तौर पर तैनात था और छुट्टी पर आया था और इसी दौरान घटना को अंजाम दिया। जानकारी अनुसार अंग्रेज सिंह पुत्र सुखमंदिर सिंह वासी कच्चा सीडफार्म के बयानों पर उसे बंदूक दिखाकर लूटपाट करने के आरोप में मुकदमा नं. 73, 28.9.23 भांदस की धारा 382, 511, 25.54, 59 आईपीसी के तहत मनदीप सिंह पुत्र सोहन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था अब धारा 473 की बढ़ौतरी की गई है। आरोपी के पास बरामद हुआ रिवाल्वर सर्विस रिवाल्वर था। मामले की जांच जारी है। डीएसपी अवतार सिंह ने बताया कि लूटपाट व नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। मामले की जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं