प्यास बुझाने के लिए जिंदा दफन होने वाली रानी सुनैना के बलिदान की याद में मनाए जाने वाले ऐतिहासिक तीन दिवसीय सूही मेले का शुभारंभ - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्यास बुझाने के लिए जिंदा दफन होने वाली रानी सुनैना के बलिदान की याद में मनाए जाने वाले ऐतिहासिक तीन दिवसीय सूही मेले का शुभारंभ

 प्यास बुझाने के लिए जिंदा दफन होने वाली रानी सुनैना के बलिदान की याद में मनाए जाने वाले ऐतिहासिक तीन दिवसीय सूही मेले का शुभारंभ🙏


चंबा: जितेन्द्र खन्ना /
जनपद की प्यास बुझाने के लिए जिंदा दफन होने वाली रानी सुनैना के बलिदान की याद में मनाए जाने वाले ऐतिहासिक तीन दिवसीय सूही मेले का मंगलवार को विधिवत तरीके से शुभारंभ हो गया। मेले के शुभारंभ मौके पर पिंक पैलेस से शोभा यात्रा के माध्यम से रानी सुनैना के चिन्ह को सूही मढ़ मंदिर ले जाया गया। जहां विधिवत तरीके से पूजा अर्चना कर माता के चिन्ह को मंदिर में स्थापित किया गया। आगामी 3 दिनों तक माता के चिन्ह को मंदिर में लोगों के दर्शनों हेतु रखा जाएगा।

सूही मेले के शुभारंभ मौके पर निकाली गई शोभायात्रा की अगुवाई सदर विधायक नीरज नैय्यर ने की। इस मौके पर पूर्व मंत्री आशा कुमारी नगर परिषद के अध्यक्ष नीलम नैयर, उपाध्यक्ष सीमा कश्यप व एसडीएम सदर अरुण शर्मा सहित पार्षद सुलतानपुर बार्ड सीमा कुमारी और पार्षद धडोग वार्ड मेघना और पार्षद सपडी निशा बड़ियाल भी उपस्थित रहे और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं