सोलन की पंचायत कोरों में सहायता समूह मे वित्य साक्षरता शिविर का आयोजन UCORSECTI के साथ किया आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

सोलन की पंचायत कोरों में सहायता समूह मे वित्य साक्षरता शिविर का आयोजन UCORSECTI के साथ किया आयोजित

सोलन की पंचायत कोरों मे सहायता समूह मे वित्य साक्षरता शिविर का आयोजन UCORSECTI के साथ किया आयोजित


 

सोमवार को सोलन ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोरों मे सहायता समूह मे वित्य साक्षरता शिविर का आयोजन UCORSECTI के साथ आयोजित किया गया ।

इस शिविर मे लोगो को रीतु चौहान द्वारा हो रही ऑनलाइन धोखा धड़ी ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,जीवन ज्योति बीमा योजना ,अटल पेंशन के आदि के बाते मे बताया गया की इन योजनाओं से क्या लाभ है ओर के इन योजनाओं को कैसे ले सकते है।उपस्थित लोगो को एटीएम से सम्बन्धित जानकारिया भी दी गयी साथ ही UCORSETI के बारे मे किरन् जी ने महिलाओ को व्हा करवाई जाने वाले प्रशिक्षण के बारे मे भी महिलाओ को बताया गया जैसे आचार पापड़ ,सिलाई,ब्यूटी पालर ,मशरूम,कम्प्यूटर ,आदि कुल मिलाकर 65 प्रकशिक्षण का लाभ बिना किसी शुल्क के उठा सकती है और अपनी आय का साधन बना सकती है ।इस शिवर मे 40 महिलाओ ने भाग लिया

कोई टिप्पणी नहीं