सोलन में आयोजित रोजगार मेले1149 आवेदकों में 676युवाओं को मिला रोजगार - Smachar

Header Ads

Breaking News

सोलन में आयोजित रोजगार मेले1149 आवेदकों में 676युवाओं को मिला रोजगार

जिला सोलन में आयोजित रोजगार मेले1149 आवेदकों में 676युवाओं को मिला रोजगार


बुधवार को हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें करीब 50 कंपनियों ने भाग लिया और प्रदेशभर के युवाओं ने इस मेले में रोजगार के लिए आवेदन किया,रोजगार मेले की अध्यक्षता श्रम एवं रोजगार मंत्री धनीराम शांडिल ने की जिन्होंने कहा कि भले ही बारिश की वजह से आज रोजगार मेले पर असर पड़ा हो लेकिन आने वाले समय में और भी ज्यादा रोजगार मेले हिमाचल प्रदेश में आयोजित किए जाएंगे।

रोज़गार मेले में विभिन्न रिक्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, बी.एस.सी, एम.एस.सी, बी.फार्मा, डी.फार्मा, आई.टी.आई फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक, वेलडर, आॅटोमोबाईल, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, बी.टैक, एम.टैक, इलैक्ट्रिकल कैमिकल, कम्प्यूटर सांइस, फुटवियर में डिप्लोमा व डिग्री निर्धारित की गई है।

इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में 1149युवाओं ने रोजगार मेले में भाग लिया था जिसमे से 531युवाओं को रोजगार दिया गया और 145 आवेदको को शॉर्टलिस्ट किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं