बारिश में छत से टपक रहा पानी लाहड़ू के वकील सिंह के घर में, मकान खस्ता हालत में - Smachar

Header Ads

Breaking News

बारिश में छत से टपक रहा पानी लाहड़ू के वकील सिंह के घर में, मकान खस्ता हालत में

बारिश में छत से टपक रहा पानी लाहड़ू के वकील सिंह के घर में, मकान खस्ता हालत में 


जवाली : भले ही केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिए आवास योजना जैसी कई योजना बनाई जाती हैं जिसका धरातल पर इनका कोई लाभ नहीं मिलता है। बस वह योजना कागजों और भाषणों तक ही सीमित रहती है बताते चलें तो उपमंडल जवाली के अधीन लाहडू पंचायत के वार्ड नंबर पांच में ऐसा हो देखने को मिला है। वार्ड नंबर पांच के निवासी बकील. सिंह का मकान काफी खस्ताहालत है तथा बारिश होने पर छत से पानी टपकता है तथा छत से पानी टपकने के कारण कमरे में सोना मुश्किल हो जाता है।


 बादल की गर्जना के साथ ही सारा मकान थरथरा जाता है। मकान में अर्थिग होने से कोई भी अनहोनी घटना घटित हो सकती है। बकील सिंह ने कहा कि मैं स्वयं दिल का मरीज हूं तथा मेरा एक बेटा 50 प्रतिशत मंदबुद्धि है। मैं दिहाड़ी तक नहीं लगा सकता और मुझे परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो रहा है। पंचायत के पास मकान के लिए कई बार आवेदन किया, लेकिन अभी तक मकान नहीं बन पाया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के पास भी गुहार लगाई गई, लेकिन उसके बाद भी कोई हल नहीं हुआ। उन्होंने प्रदेश सरकारए जिलाधीश कांगड़ा, एसडीएम जवाली व ग्राम पंचायत प्रधान से मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं