जवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत मैरा के वार्ड नं 9 की सदस्या का ताज सजा कांता देवी के सिर
जवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत मैरा के वार्ड नं 9 की सदस्या का ताज सजा कांता देवी के सिर
भरमाड़: राजेश कतनौरिया / जवाली विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मैरा के वार्ड नं 9 में सदस्य के उप चुनाव को लेकर आज उप चुनाव हुआ। इस वार्ड में कुल मतदाता 469 है। जबकि 298 वोट गए, जिसमें कांता देवी को 177 और ललिता देवी को 115 मत प्राप्त हुए। जिसमें 6 वोट कैंसल हो गए । कांता देवी ने 62 वोट से जीत दर्ज की । यह जानकारी ग्राम पंचायत मैरा के एआरओ रविन्द्र कुमार ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं