पुलिस जिला नूरपुर में नूरपूर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल में रेड रंगे हाथों वेश्यावृत्ति करते पकड़ा - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस जिला नूरपुर में नूरपूर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल में रेड रंगे हाथों वेश्यावृत्ति करते पकड़ा


 

नूरपुर -( संजीव महाजन )


पुलिस जिला नूरपुर में नूरपूर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल आरडी मारा छापा 

रंगे हाथों वेश्यावृत्ति करवाते हुए पकड़ा गया  हरियाणा  का रहने वाला अरुण कुमार


अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के अंतर्गत हुआ मामला दर्ज




पुलिस जिला नूरपुर में  गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत गांव भदरोया में नूरपूर पुलिस ने रेड करके होटल आरडी में अरुण कुमार सुपुत्र धर्म सिंह निवासी गांव व डाकघर सनोली खुर्द तहसील वापोली ,जिला पानीपत हरियाणा को रंगे हाथों वेश्यावृत्ति करवाते हुए नगदी व लड़की सहित पकड़ा है पुलिस जिला नूरपुर एसपी अशोक रत्न ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि  आरोपी के खिलाफ अभियोग अधीन धारा 3,4,5,6 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है  

कोई टिप्पणी नहीं