इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट में हिमाचल प्रदेश पुलिस सबसे आगे:पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू - Smachar

Header Ads

Breaking News

इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट में हिमाचल प्रदेश पुलिस सबसे आगे:पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू

इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट में हिमाचल प्रदेश पुलिस सबसे आगे:पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू


पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू गाड़ा मोड़ा से मनाली फोरलेन सड़क मार्ग का निरीक्षण करने के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा गाड़ा मोड़ा - मनाली एनएच पर 3 पुलिस थाना स्थापित किए जाएंगे। जिनका कार्य मात्र एनएच पर ट्रैफिक कंट्रोल, सड़क दुर्घटनाएं तथा पर्यटकों को जानकारी उपलब्ध करवाना होगा बाकि क्राइम देखना अन्य थाना का होगा।

उन्होंने कहा कि मनाली चंडीगढ़-मनाली फोरलेन सड़क मार्ग बनकर लगभग तैयार है और अब गाड़ा मोड़ा से मनाली का सफर मात्र तीन घन्टे का रह गया है। सुंदरनगर,मंडी बाईपास बनने व मंडी की एक टनल बनने के बाद यह सफर और भी कम होगा। ऐसे में यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और संभवता ट्रैफिक भी बढ़ेगा।  

डीजीपी ने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती है कि हमारा ट्रैफिक सिस्टम चकाचक हो और फोरलेन पर दुर्घटनाएं कम हो। इसलिए बिलासपुर से लेकर मनाली तक तीन ट्रैफिक-टूरिस्ट पुलिस स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह ट्रैफिक-टूरिस्ट पुलिस जहां यातायात को सुचारू बनाएगी। वहीं पर्यटकों को भी हर संभव मदद करेगी। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि फोरलेन में क्रेश बेरियर हर जगह लगे हुए हैं जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी। 

उन्होंने कहा कि कुल्लू से मंडी के बीच में अधिक दुर्घटनाएं इसलिए होती थी कि गाड़ियां सीधी खाई में गिर जाती थी,लेकिन अब टनलों व क्रेश बैरियरों के बनने से यह दुर्घटनाएं कम होगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने गाड़ा मोड़ा से मनाली तक सड़क का निरीक्षण किया है और जहां जो कमी है उसके बारे एनएचएआई को लिखा गया है कि इन कमियों को पूरा किया जाए।  

डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि कुल्लू व लाहुल स्पीति पर्यटन हब बन चुका है और फोरलेन बनने के बाद यहां ट्रैफिक और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि रोहतांग टनल बनने के बाद लाहुल में भी ट्रैफिक व पर्यटक बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में लाहुल में 12 लाख 74 हजार पर्यटक आए हैं और अगले वर्ष यह संख्या बढ़कर 30 लाख हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए कुल्लू व लाहुल को एक्स्ट्रा ट्रैफिक टास्क फोर्स भेजने का निर्णय लिया गया है

उन्होंने कहा कि अभी हिमाचल में 42 आईटीएमएस है जबकि इनको बढ़कर 150 किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि कुल्लू में तत्कालीन एसपी गौरव सिंह ने पहला आईटीएमएस स्थापित किया था और आज हम पूरे देश में नंबर वन पर है। 

कोई टिप्पणी नहीं