इन राशियों के जातकों का दिन बीतेगा मौज मस्ती में,रूके हुए कार्य में आएगी तेजी व जानें आज का पंचांग - Smachar

Header Ads

Breaking News

इन राशियों के जातकों का दिन बीतेगा मौज मस्ती में,रूके हुए कार्य में आएगी तेजी व जानें आज का पंचांग

इन राशियों के जातकों का दिन बीतेगा मौज मस्ती में,रूके हुए कार्य में आएगी तेजी व जानें आज का पंचांग 


 मेष राशि: आज आप पूरा दिन व्यस्त रहेगें। आर्थिक रूप से आपको सफलता मिलेगी। आज पुराने समय से चली आ रही समस्याओं का आसानी से हल निकालने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। 


वृष राशि: आज आपका दिन सोच-विचार में बीतेगा। आज के दिन आप जो भी काम शुरू करेंगे, उसमें सफल जरुर होंगे। परिवार के साथ आज कहीं घूमने जाने का अवसर भी आपको मिलेगा।  


मिथुन राशि: आज आपका दिन मौज-मस्ती में बीतेगा। माता-पिता के सहयोग से आपको जीवन में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। आज आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में मिठास बनी रहेगी। 


कर्क राशि: आज आपका दिन परिवार के साथ बीतेगा। आज किसी बड़ी बिजनेस डील को बहुत आसानी से हासिल कर लेंगे। किसी विश्वास पात्र से राय लेने में जरा सी भी हिचकिचाहट ना महसूस करें।


सिंह राशि: आज आपका दिन पहले से बहुत बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में नई संभावनाओं की तलाश पूरी होगी| स्वास्थ्य को लेकर गंभीर रहने की आवश्यकता है| रूपये-पैसे के लेन-देन में आज सावधानी बरतने की जरुरत है| 


कन्या राशि: आज का दिन दोस्तों के साथ बीतेगा| कोई पुरानी बिजनेस डील आपको अचानक से लाभ दिलाएगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा| आज समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।


तुला राशि: आज आपका दिन नई प्लानिंग करने में बीतेगा। आप आज ऊर्जा से भरे रहेंगे। काम की दृष्टि से आज व्यस्तता ज्यादा रहेगी। आज घर पर कोई करीबी रिश्तेदार आ सकता है, घर का माहौल अच्छा बना रहेगा।


वृश्चिक राशि: आज आपका दिन बहुत ही उत्तम रहने वाला है। आज पिता से बात करते समय वाणी पर संयम रखें, दिल को ठेंस पहुंचाने वाली कोई बात ना करें। जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके मान-सम्मान में आज वृद्धि होगी।


धनु राशि: आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आपके जीवन में मधुर प्रेम संबंधों की शुरुआत होगी। आपके चेहरे पर स्माइल बनी रहेगी| इस राशि के कॉमर्स के छात्रों को शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिलेगा। 


मकर राशि: आज आपका दिन शुभ रहने वाला है। मित्रों के साथ रिश्ते पहले से बेहतर होंगे। पिता के सहयोग से आप कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं, इसमें आपको सफलता मिलेगी। जो लोग नई नौकरी की तलाश में है, उनकी तलाश जल्दी पूरी होने वाली है।  


कुंभ राशि: आज आपका दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आज का दिन खुद में बदलाव लाने वाला है। छोटी-छोटी बातों में भी आज आपको खुशी तलाशने का अवसर मिलेगा। ऑफिस में आपके प्रमोशन के योग बन रहे हैं।


मीन राशि: आज आप पूरे दिन सकारात्मकता से भरे रहेंगे। आज आप जीवनसाथी के साथ मिलकर भविष्य से जुड़े कुछ अहम फैसले ले सकते हैं। ऑफिस में सहयोगियों के साथ किसी बात पर वाद-विवाद हो सकता है।


सप्तमी, शुक्ल पक्ष, ज्येष्ठ
प्रविष्टे12, ज्येष्ठ
तिथिसप्तमीअहोरात्र
पक्षशुक्ल
नक्षत्रआश्लेषा20:48:50
योगध्रुव19:01:41
करणगर18:30:55
वारशुक्रवार
माह (अमावस्यांत)ज्येष्ठ
माह (पूर्णिमांत)ज्येष्ठ
चन्द्र राशि   कर्कtill 20:48:50
चन्द्र राशि   सिंहfrom 20:48:50
सूर्य राशि   वृषभ
रितुग्रीष्म
आयनउत्तरायण
संवत्सरशोभकृत
संवत्सर (उत्तर)पिंगल
विक्रम संवत2080 विक्रम संवत
गुजराती संवत2079 विक्रम संवत
शक संवत1945 शक संवत
सूर्योदय05:27:35सूर्यास्त19:22:08
दिन काल13:54:32रात्री काल10:05:03
चंद्रोदय10:56:28चंद्रास्त24:55:35*

कोई टिप्पणी नहीं