परौल के सेना जवान को सैंकड़ो लोगों ने दी नम आंखों से विदाई ,मणिपुर में ड्यूटी दौरान हृदय गति रुकने से हुई थी मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

परौल के सेना जवान को सैंकड़ो लोगों ने दी नम आंखों से विदाई ,मणिपुर में ड्यूटी दौरान हृदय गति रुकने से हुई थी मौत

परौल के सेना जवान को सैंकड़ो लोगों ने दी नम आंखों से विदाई ,मणिपुर में ड्यूटी दौरान हृदय गति रुकने से हुई थी मौत


फतेहपुर: वलजीत ठाकुर 

उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत झुम्ब खास के गाँव परौल के करीब 47 वर्षीय सेना के जवान को शनिवार को सैंकड़ों नम आंखों ने अंतिम विदाई दी ।

पँचायत प्रधान गुरनेश कुमार ने बताया परौल का करीब 47 वर्षीय सुनील कुमार 8 असम राइफल्स में हवलदार पद पर मणिपुर के समीप तेसाद में तैनात था । उन्होंने बताया उसने हाल ही में जेसीओ केडर की परीक्षा दी थी ।

लेकिन जेसीओ रैंक मिलने से पूर्व ही 4 मई ड्यूटी दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई , जैसे ही जवान की मौत की खबर क्षेत्र में फैली पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया । जवान की पार्थिक देह शनिवार सुबह उसके पैतृक गाँव पहुँचाई गई ।जहां पर जवान का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया ।जवान की चिता को मुखाग्नि उसके बेटे आकाश शर्मा ने दी ।

वहीं 14 सिखलाई रेजिमेंट ममून के जवानों ने जवान को बिगुल बजाकर गॉड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई ।

सनद रहे कि जवान अपने पीछे पत्नी ,एक बेटा व एक बेटी छोड़ गया है, वहीं जवान की अंतिम यात्रा में फतेहपुर विधायक भवानी सिंह पठानिया ,राजपूत सभा प्रधान रघुबीर पठानिया ,जिला परिषद सदस्य बगीचा सिंह ,निर्मल सिंह ,बलकार जरियाल ,चंद्रशेखर गोरा सहित सैंकड़ो लोग मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं