पेंशनर्ज संघ जवाली खंड की बैठक सांई पैलेस में हुई,डी ए की 3 % किस्त देने के लिए सरकार का किया धन्यवाद
पेंशनर्ज संघ जवाली खंड की बैठक सांई पैलेस में हुई,डी ए की 3 % किस्त देने के लिए सरकार का किया धन्यवाद
ज्वाली : पेंशनर्ज संघ जवाली खंड की एक बैठक शनिवार को सांई पैलेस में हुई । बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रधान सुखदेव शर्मा ने की l बैठक में पेंशनर संघ ने डी ए की 3 % किस्त देने के लिए सरकार का धन्यवाद किया गया l तथा डी ए की शेष 8% वकाया किस्त का भुगतान करने की जोरदार माँग की। इसके अलावा 1-1-16 के बाद की संशोधित वेतनमा की दूसरी किश्त भी जारी की जाए । इस अवसर पर पेंशनरों की अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया l इस मौके पर संघ के सलाहकार रघुवीर सिंह लालिया , रत्न चन्द,मनजीत लाल,जगदीश चंद्र, दया राम,रशपाल सिंह, सुभाष चंद, हरवंश सिंह,मनोहर लाल,हेम राज,कृष्ण कुमार, बालकृष्ण, सतीश कुमार, ओम प्रकाश, शम्भु नाथ , शंकर दास, लेख राज, ओम प्रकाश क्षत्रिय,आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं