बी टी सी नूरपुर की स्कूल प्रवंधन समिति के भूषण शर्मा बने अध्यक्ष
बी टी सी नूरपुर की स्कूल प्रवंधन समिति के भूषण शर्मा बने अध्यक्ष
नूरपूर बीटीसी कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में अध्यापक अभिभावक की एक आम बैठक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती चंद्र रेखा शर्मा जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमे विद्यालय प्रवंधन समिति के बारे में आम चर्चा की गयी तथा चर्चा के दौरान यह पाया गया कि विद्यालय प्रवंधन समिति का चुनाव होना बाकी है क्यूंकि पुरानी समिति का का कार्यकाल पूरा हो चुका है ,इसीलिए उपरोक्त विषय को ध्यान में रखते हुए आम बैठक में चुनाव की घोषणा के साथ ही पुरानी समिति को भंग किया गया I नवीन कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति के साथ संपन्न करवाया गया I इन चुनावों में श्री भूषण शर्मा जी को सर्वसम्मति के साथ विद्यालय प्रवंधन समिति का अध्यक्ष चुना गया बाकि सदस्यों का चुनाव भी सर्व सम्मति के साथ संपन्न हुआ जिसमे शिल्पा देवी वार्ड संख्या 9 नूरपुर, रंजना कुमारी वार्ड संख्या 6 , महाजन गहीं लगोढ़ सृष्टा देवी कोपड़ा , बबली देवी भटका , सुलोचना देवी कोपड़ा प्रोमिला देवी एवं अनु बाला वार्ड संख्या 8, अनीता देवी वार्ड संख्या 2 , सरोज कुमारी, सुदर्शना देवी, संजना देवी, वृजना देवी , राजिंदर पाल थोड़ा व अशोक शर्मा अध्यक्ष नगर परिषद् नूरपुर को सर्व सम्मति से सदस्य चुना गया I इस मौके पर समिति के अध्यक्ष श्री भूषण शर्मा ने अभिभावकों को विशेष रूप से सम्वोधित किया तथा उन्होंने अपने सम्वोधन में कहा कि विद्यार्थियों से सम्वन्धित किसी भी समस्या के लिए विद्यालय में आएं उनकी हर समस्या का निवारण किया जायेगा I बैठक के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती चंद्र रेखा शर्मा जी ने भी विद्यालय से सम्वन्धित कार्यकर्मो और गतिविधियों के सम्वन्ध में सम्वोधित किया इस मौके पर विद्यालय के अधीक्षक श्री आशीष शर्मा, व सभी कर्मचारी उपस्थित रहे.
बी टी सी नूरपुर की स्कूल प्रवंधन समिति के भूषण शर्मा बने अध्यक्ष
Reviewed by Dev -Boomi News
on
मई 06, 2023
Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं