ज्वाली स्वास्थ्य मेले में चिकित्सा सुविधा लेने आए मरीज हुए हताश,दवाई बाहर से लेनी पड़ रही, एक्स-रे सुविधा नहीं - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली स्वास्थ्य मेले में चिकित्सा सुविधा लेने आए मरीज हुए हताश,दवाई बाहर से लेनी पड़ रही, एक्स-रे सुविधा नहीं

ज्वाली स्वास्थ्य मेले में चिकित्सा सुविधा लेने आए मरीज हुए हताश,दवाई बाहर से लेनी पड़ रही, एक्स-रे सुविधा नहीं 


ज्वाली : प्रदेश सरकार द्वारा जनता को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से अस्पतालों में मेगा चिकित्सा कैंपों का आयोजन किया जा रहा है लेकिन कैंपों में मूलभूत सुविधाओं व इंस्ट्रूमेंट की कमी अकसर ही खलती रहती है। सिविल अस्पताल ज्वाली में भी शुक्रवार को मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन हुआ।

 सिविल अस्पताल ज्वाली में शुक्रवार को मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन हुआ जिसमें विशेषज्ञों की टीम ने दूरदराज से आए मरीजों का चैकअप किया। मेगा स्वास्थ्य कैंप में ज्वाली,फतेहपुर व अन्य क्षेत्रों से लोग स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए पहुंचे। ब्लड प्रेशर, शुगर, नेत्र रोग, मनो चिकित्सक, हड्डी रोगियों का चैकअप किया गया। मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गईं। 

 


बीएमओ नगरोटा सूरियां डॉ दुष्यंत ने बताया कि मेगा कैंप में ज्वाली के अलावा आसपास की विधान सभा से लोगों ने आकर स्वास्थ्य लाभ लिया। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को घरद्वार चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए ऐसे कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने इसके लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया है। 

तो वहीं कैंप में आए मरीजों को दवाई भी बाहर से लेनी पड़ी। उनका कहना था कि अगर 135 रुपए तक की दवाई बाहर से लेनी पड़े तो यह कैसा सरकार द्वारा चलाया गया मेगा कैंप है। 


तो कुछ मरीजों ने अपना नाम ना जाहिर करते हुए कहा कि हमें एक्स-रे करवाने के लिए सुझाया गया

लेकिन सिविल अस्पताल ज्वाली में एक्स-रे नहीं हो पाए। कुछ मरीजों ने तो निजी लैब में महंगे दाम चुका कर एक्स-रे करवा लिया लेकिन गरीब मरीज पैसे की कमी के चलते एक्स-रे करवाए बिना ही वापिस चले गए।

इंस्ट्रूमेंट न होने के अभाव में विशेषज्ञ सही ढंग से मरीजों को चिकित्सा लाभ न दे पाए। मरीज हताश होकर वापिस लौट गए। दूरदराज से चिकित्सा सुविधा लेने आए हताश मरीजों ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार को ऐसे स्वास्थ्य कैंप लगाने हैं तो सारी सुविधाएं होनी चाहिए अन्यथा इनका कोई लाभ नहीं है।

तो वहीं बीएमओ नगरोटा सूरियां डॉ दुष्यंत ने कहा कि इलैक्ट्रिक टैक्निकल की वजह से एक्स रे मशीन बंद पड़ी है जिसे जल्द ही शुरू करवाया जाएगा और रही दवाइयों की बात तो जो भी सरकार द्वारा दवाईयां दी गई है उन्हें तो वितरित किया जा रहा परन्तु कुछ दवाइयां मरीजों को बाहर से लिख कर दी जा रही है।




कोई टिप्पणी नहीं