प्राकृतिक खेती से तैयार फसल के मिल रहे अच्छे दाम, मिट्टी की उर्वरता बढ़ रही है - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्राकृतिक खेती से तैयार फसल के मिल रहे अच्छे दाम, मिट्टी की उर्वरता बढ़ रही है

प्राकृतिक खेती से तैयार फसल के मिल रहे अच्छे दाम, मिट्टी की उर्वरता बढ़ रही है


( चंबा जितेन्द्र खन्ना  ) राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा के जमा दो कक्षा के छात्र दीक्षित ठाकुर व नयन शर्मा अपने जीव विज्ञान प्रवक्ता श्री दीपक कुमार के दिशा निर्देशन में एक वैज्ञानिक सर्विस सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं जिसके अंतर्गत उन्होंने दिनांक 13. 10.2023 को पंचायत पंजोह में श्री देवी चंद शर्मा जी के खेतों का सर्वेक्षण किया व उन्होंने श्री देवी चंद शर्मा जी से प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी हासिल की. 

शर्मा जी नें बताया कि वे बिजली विभाग से सेवा निवृत हैं.

सेवानिवृति के पश्चात उन्होंने खेती बाड़ी में अपना अधिकतर समय व्यतीत करना आरम्भ किया. उन्होंने रासायनिक खाद कीटनाशकों का प्रयोग बंद कर प्राकृतिक खेती की ओर अधिक ध्यान दिया. इस बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए उन्होंने कहा कि वे उद्यान विभाग चंबा के अधिकारियों से मिले, प्राकृतिक खाद व कीटनाशक उन्होंनें स्वयं घर पर ही तैयार किये. इस तरह खेत की मिट्टी की उर्वरता बढ़ी. फसलों का उत्पादन पहले वर्ष थोड़ा कम हुआ. उसके बाद फसल का उत्पादन लगातार बहुत अच्छा हो रहा है. उन्होंने आगे बताया कि पहले सही खाद के प्रयोग से मिट्टी थोड़ी सख्त होती थी अब प्राकृतिक खाद से मिट्टी भुरभुरी रहती है और केंचुए की भरपूर मात्रा में पैदा हो रहे हैं. जिससे पैदावार अच्छी हो रही है और फसल खराब भी नहीं होती है. वे एक वर्ष में लगभग 70 हजार की कीवी और 40 - 50 हज़ार तक की अन्य फसलें तैयार करते हैं. उनकी फसलें घर पर ही बिक जाती है.

उन्होंने सुभाष पालेकर जी द्वारा बताई गई प्राकृतिक खेती की विधि को अपनाया है.

इस प्रकार यह दिन हमारे लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक रहा. शर्मा जी द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकरी से हम लाभान्वित हुए और अपने आसपास किसानों को भी प्राकृतिक खेती के बारे में जागरूक करने का प्रण हमने लिया.

कोई टिप्पणी नहीं