राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सल्याणा में समग्र शिक्षा अभियान के सौजन्य से दिव्यांग बच्चों का एक दिवसीय मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सल्याणा में समग्र शिक्षा अभियान के सौजन्य से दिव्यांग बच्चों का एक दिवसीय मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सल्याणा में समग्र शिक्षा अभियान के सौजन्य से दिव्यांग बच्चों का एक दिवसीय मेडिकल  कैम्प का हुआ आयोजन 


पालमपुर केवल कृष्ण शर्मा/

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सल्याणा के परिसर में शनिवार  को समग्र शिक्षा अभियान के सौजन्य से दिव्यांग बच्चों का एक दिवसीय मेडिकल एसेसमेंट व फिजियोथेरेपी कैम्प आयोजित किया गया। जिसमे शिक्षा खंड पंचरुखी, बैजनाथ ,चढीयार के लगभग 75 दिव्यांग बच्चों को फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी दी गई। यह कार्यक्रम डाईट धर्मशाला के सौजन्य से आयोजित किया गया। वहीं इस अवसर पर जिला समन्वयक बीना सिंह , जिला समन्वयक उच्च डॉक्टर अंजु शर्मा ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को हर दिन लगभग कुछ देर के अभ्यास से ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर दिव्यांगता से ग्रसित व्यक्तियों की सेवा की जाती है, जिसमें समाज के सभी लोगों के सहयोग से अपनी बची हुई क्षमता का इस्तेमाल कर इसे शिखर तक पहुंचा सकते हैं। इस अवसर पर बीपीओ संगीता शर्मा जी, मीना देवी सरिता रवि भूषण राणा सीमा शर्मा दीक्षा चंदन बीआरसी ऑफिस से शुभम लदोहीया, पंकज ,आशा व स्पीचथेरेपिस्ट आनंद कुमार , फिजियोथेरेपिस्ट सन्नी व सुदर्शन,अलिमको स्मोहली सीडिकल असेसेंट टीम से सुशील पाली,मीनू पटवाल और रबीना के इलावा इस एक दिवसीय मेडिकल एसेसमेंट में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं