सुई से सृजन तक: पर्यावरण अनुकूल शिल्प का छात्रों को मिला प्रशिक्षण
सुई से सृजन तक: पर्यावरण अनुकूल शिल्प का छात्रों को मिला प्रशिक्षण
मंडी : अजय सूर्या
छात्रों और ग्रामीण महिलाओं के बीच सतत आजीविका कौशल विकास एवं पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी "इको-फ्रेंडली पाइन क्राफ्ट आइटम्स एवं कृत्रिम फूल निर्माण" पर पाँच दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का समापन प्राचार्य संजीव कुमार ने किया। यह कार्यशाला बॉटनी विभाग द्वारा उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई। बॉटनी विभागाध्यक्ष डा तारा सेन ने बताया कि जंगल की आग के खतरे को उपयोगी संसाधनों में बदलने और 'वेस्ट् टू वेल्थ' जैसे नवाचारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस कार्यशाला में 50 उत्साही प्रतिभागियों को एक मंच पर लाया गया जिनमें बॉटनी मेजर के 35 छात्र, वाणिज्य वर्ग के 10 छात्र एवं गोद लिए गए गाँवों (धारयाणा, लरवान, सद्याणा व थौंथ) से 5 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सिद्धांत और व्यवहार के बीच की दूरी को समाप्त करते हुए प्रतिभागियों को स्थानीय प्राकृतिक संसाधनों के नवाचारपूर्ण उपयोग से रोजगारोन्मुखी कौशल प्रदान करना है।
कोई टिप्पणी नहीं