धर्मशाला में 74वां ज्योतिष सम्मेलन संपन्न, पंडित विपिन शर्मा 'नक्षत्र अवॉर्ड' से सम्मानित
धर्मशाला में 74वां ज्योतिष सम्मेलन संपन्न, पंडित विपिन शर्मा 'नक्षत्र अवॉर्ड' से सम्मानित
गत दिवस होटल धौलाधार धर्मशाला में अखिल भारतीय सरस्वती ज्योतिष मंच द्वारा 74वा ज्योतिष सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें देश के प्रसिद्ध ज्योतिषियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। जिसमें प्रमुख ज्योतिषी जय प्रकाश शर्मा लाल धागे वाले (मुंबई), जीडी वशिष्ठ (दिल्ली) आचार्य अनिल वत्स, कैप्टन लेख राज शर्मा, अक्षय शर्मा,अरुण बंसल (फ्यूचर प्वाइंट दिल्ली) मीनू शर्मा (दिल्ली), गीतांजलि शर्मा (चंडीगढ़) आदि ने भाग लिया और अपने अपने ज्योतिषीय शोध और विचार प्रकट किए। इस अवसर पर अखिल भारतीय सरस्वती ज्योतिष मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजीव शर्मा, जीडी वशिष्ठ, जय प्रकाश शर्मा ने ज्वाली के ज्योतिष पंडित विपन शर्मा को उनके ज्योतिष क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने हेतु नक्षत्र अवॉर्ड का प्रशस्ति पत्र,दो स्मृति चिन्ह, दोशाला व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। पंडित विपन शर्मा ने बताया कि मुझे देवभूमि धर्मशाला में देश से आए हुए मेहमानों का स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
कोई टिप्पणी नहीं