दलितों के उत्थान के लिए विशेष पैकेज भेजे केंद्र सरकार: चमन राही - Smachar

Header Ads

Breaking News

दलितों के उत्थान के लिए विशेष पैकेज भेजे केंद्र सरकार: चमन राही

 दलितों के उत्थान के लिए विशेष पैकेज भेजे केंद्र सरकार: चमन राही

केंद्रीय टीमों की बजाय राहत राशि भेजना जरूरी – दलित परिषद


मंडी : अजय सूर्या /

अखिल भारतीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद के महासचिव एवं राज्य प्रवक्ता चमन राही ने कहा है कि केंद्र सरकार को हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित दलित समुदाय के उत्थान के लिए विशेष पैकेज जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिर्फ केंद्रीय टीमों को भेजने से कोई सार्थक परिणाम नहीं निकलने वाला, बल्कि राहत राशि भेजकर ही हिमाचल का भला हो सकता है।

चमन राही ने बताया कि उन्होंने लघु बचन योजना बोर्ड के चेयरमैन प्रकाश करड को एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने मांग की है कि चेयरमैन करड, जो गांधी परिवार के निकट माने जाते हैं, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिलकर हिमाचल के लिए विशेष घटक योजना के तहत राहत राशि स्वीकृत करवाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएं।

राही ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार और गुजरात को विशेष योजनाओं के तहत मदद कर रही है, लेकिन हिमाचल के थुनाग, धर्मपुर और करसोग जैसे क्षेत्र भारी आपदा से प्रभावित हैं, जहां तात्कालिक सहायता की आवश्यकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली आपदा में भी केंद्र से पूरी सहायता नहीं मिली थी।

उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों में करीब 70 प्रतिशत लोग दलित और कमजोर तबकों से हैं। उनकी पेयजल, बिजली, रास्तों की सुविधाएं ठप हो चुकी हैं। दलित बस्तियों के घराट, लघु कुटीर उद्योग और कृषि आधारित व्यवसाय बर्बाद हो गए हैं। कई परिवारों ने बैंक ऋण लेकर बागवानी, पशुपालन, मुर्गी पालन, अंगोरा पालन और घर निर्माण के लिए निवेश किया था, जो अब नष्ट हो गया है।

चमन राही ने मांग की कि केंद्र सरकार न केवल विशेष पैकेज दे, बल्कि दलित समुदाय के ऋण माफ करने का भी निर्णय ले। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से भी आग्रह किया कि वे दिल्ली जाकर दलित समुदाय की पैरवी करें और उनके लिए विशेष राहत पैकेज का प्रावधान करवाएं।

लघु बचन योजना बोर्ड के चेयरमैन प्रकाश करड को आपदा प्रभावित क्षेत्रों की सूची सौंपते हुए चमन राही।

कोई टिप्पणी नहीं