नग्गर परिषद् मनाली पर मनमानी और तानाशाही का आरोप: जमुना देवी - Smachar

Header Ads

Breaking News

नग्गर परिषद् मनाली पर मनमानी और तानाशाही का आरोप: जमुना देवी

 नग्गर परिषद् मनाली पर मनमानी और तानाशाही का आरोप: जमुना देवी 


मनाली : ओम बौद्ध /

स्ट्रीट वैंडर्स एण्ड वर्कर्स वैलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा जमुना देवी व महासचिव अवनीश भरवाल द्वारा जारी संयुक्त ब्यान में कहा कि नगर परिषद मनाली के कार्यकारी अधिकारी व प्रधान द्वारा खुलेआम कानून की अवहेलना व तानाशाही इनकी घटिया मानसिकता दर्शाता है। आज मनाली के सैंकड़ों स्ट्रीट वैनडरस संकट से गुजर रहे है। मनाली के इतिहास में पहली बार प्रशासन द्वारा अवैध रूप से सामान की संयुक्त रूप से लूटपाट की जा रही है संगठन द्वारा जब इसकी शिकायत माननीय उच्च न्यायालय शिमला में की तो गत माह नगर परिषद को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया लेकिन नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी व प्रधान ना तो न्यायलय में हाजिर हुए ना ही इनके अधिवक्ता द्वारा कोई जवाब दिया गया। जो कि कानून के मुंह पर सीधा तमाचा है।

आज भी प्रशासन द्वारा आए दिन स्ट्रीट वैंडर्स को व्यक्तिगत रूप से धमकी दी जा रही है कि आप को यहां नही रहने दिया जाएगा जबकि ये स्ट्रीट वैडर्स अपने परिवार सहित कई वर्षों से यहां रह रहे हैं।

इस अवसर पर संगठन के उपप्रधान केसंग , सचिव सुमित्रा देवी , कोषाध्यक्ष डी आर नेगी , राजकुमार , पदमा देवी , पारूल , नीता सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे। उधर नग्गर परिषद अध्यक्ष मनोज लारजे ने कहा कि अधिकृत बैनडरज को स्थान चिन्हित किया हुआ है l मनाली पर्यटन की दृष्टि से दुनिया के मानचित्र पर है l यहां हर कोने से लोग अपनी आजीविका कमाने और घूमने आते हैं l मगर हर रोज यहां नए बैनडर आते जाते हैं l और फुटपाथ पर या सड़क पर हर कहीं अपना व्यवसाय शुरू करते हैं जिस से मनाली की सुंदरता को ग्रहण लग जाता है व पैदल चलने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है l रोड के साथ चारपाई लगा कर यह लोग समान इत्यादि बेचते हैं जिससे ट्रैफिक जाम भी लगता है l उन्होंने कहा कि फुटपाथ व सड़कों के किनारे यदि यह लोग ऐसा करते हैं तो बक्शा नहीं जाएगा और कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी l

कोई टिप्पणी नहीं