रायसन में सुरक्षा दीवार का कार्य अधर में लटका - Smachar

Header Ads

Breaking News

रायसन में सुरक्षा दीवार का कार्य अधर में लटका

 रायसन में सुरक्षा दीवार का कार्य अधर में लटका 

भारी बारिश में लोग घर छोड़ने पर मजबूर 


मनाली : ओम बौद्ध /

कुल्लू से मनाली के बीच लगभग आठ जगह सुरक्षा दीवार का कार्य अधर में लटका होने की वजह से स्थानीय लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं जैसे ही मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया जाता है रायसन के लोग सहमे हुए नजर आते हैं l सरकार द्वारा कुल्लू मनाली के बीच कई जगह सुरक्षा दीवार हेतू बजट का पूरा प्रावधान भी किया गया l मगर विभाग की अनदेखी कहें या ठेकेदार की लापरवाही?

रायसन में फरवरी 2025 माह में सुरक्षा दीवार का कार्य शुरू किया गया था लगभग 6 माह बीत जाने के बाद भी लगभग 100 मीटर ही दीवार लगाई गई l अभी 355 मीटर की दीवार लगनी बाकी है l लोगों ने जल शक्ति विभाग पर आरोप लगाया है कि इनकी लेटलतीफी और ठेकेदार के कार्य पर सही निगरानी न होने पर सुरक्षा दीवार के कार्य पर विलंब हुआ है जिस के कारण कार्य पूरा नहीं हो सका l अभी बरसात को 15 सितम्बर तक समय है l ऐसे में सुरक्षा दीवार का कार्य होना अब असंभव है l स्थानीय निवासी नेक राम, विमला देवी, ऊषा देवी, मनोहरी देवी, धर्मी, मीना और बबलू ने बताया कि यदि सुरक्षा दीवार का कार्य तेजी से किया होता तो आज रायसन का अधिकतर भाग सुरक्षित होता l लोगों को भारी बारिश में अपने घरों को छोड़ कर दूसरी जगह शरण नहीं लेनी पड़ती l इस बारे में जब जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अनूप शर्मा ने बताया कि ब्यास नदी का वहाब बस्ती की ओर होने से कार्य करना असंभव है बरसात खत्म होते ही कार्य को पूर्ण किया जाएगा l

कोई टिप्पणी नहीं