नग्गर एतिहासिक गांव नग्गर में खुला अत्याधुनिक जिम
नग्गर एतिहासिक गांव नग्गर में खुला अत्याधुनिक जिम
पुर्व मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने किया जिम का उद्घाटन
मनाली : ओम बौद्ध /
एतिहासिक गाव नग्गर के बस स्टैंड के समीप अतिआधुनिक जिम सोमवार को विधिवत रूप से शुरू हो गया है जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं
जिसका उद्घाटन पूर्व विधायक एवम् मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने रिव्न काट कर किया इस मौक़े पर गोविंद सिंह ठाकुर ने सभी लोगों से अपील की वो भी इस जिम में मेम्बर शिप ले ओर सेहत को बेहतर बनाए क्योंकि आज के समय में लोग अपने आप को स्वस्थ महसूस करने के लिए जिम में पसीना बहा रहे हैं जिससे लोग अपने शरीर को फिट रख सकें वहीं इस जिम के संचालक हीरा लाल ठाकुर ने बताया कि इस तरह का जिम नग्गर में पहली बार खुला है जिस में सभी तरह के मशीन लगायी गई है जो कि जिम में होनी चाहिये इस मौके पर कुन्दन लाल ,ठाकुर मेघ सिंह ठाकुर , भागेश शर्मा,संत कुमार शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, जनेश ठाकुर,शेर सिंह सहित गांव की महिलायें कई गण मान्य लोग उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं