दलाई लामा की 90वीं जयंती पर ऐतिहासिक पहल : धर्मशाला में हर महीने होंगी प्रार्थनाएं - Smachar

Header Ads

Breaking News

दलाई लामा की 90वीं जयंती पर ऐतिहासिक पहल : धर्मशाला में हर महीने होंगी प्रार्थनाएं

 दलाई लामा की 90वीं जयंती पर ऐतिहासिक पहल : धर्मशाला में हर महीने होंगी प्रार्थनाएं, करुणा और सेवा कार्यों को मिलेगी रफ्तार


धौलाधार होटल धर्मशाला में इंटरफेथ रिलिजियस हार्मनी कमेटी की बैठक ऐतिहासिक निर्णयों की गवाह बनी। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की 90वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस विशेष बैठक में सर्वधर्म समभाव को नई दिशा देने के लिए कई बड़े फैसले लिए गए। प्रमुख निर्णय के तहत अगस्त से दिसंबर 2025 तक हर महीने एक अंतरधार्मिक प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। साथ ही, करुणा और सेवा कार्यों को गति देने पर भी समिति ने सहमति जताई।

हर माह एकता की मिसाल पेश करेंगी धार्मिक सभाएं

इंटरफेथ समन्वयक श्री दावा त्सेरिंग ने परंपरागत खतक भेंट कर सभी धर्मों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया और बीते वर्ष की सफल अंतरधार्मिक गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ कि आगामी पांच माह में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर संयुक्त प्रार्थनाएं आयोजित की जाएंगी। इन सभाओं का उद्देश्य वैश्विक शांति, सभी आध्यात्मिक गुरुओं की दीर्घायु और युद्ध व हिंसा के समापन की कामना करना रहेगा।

अगस्त से दिसंबर तक तय हुआ धार्मिक कार्यक्रमों का कैलेंडर

कमेटी द्वारा तय की गई अंतरधार्मिक प्रार्थना सभाओं की रूपरेखा कुछ इस प्रकार रहेगी –

अगस्त : थाईलैंड मठ, जोगीवाड़ा में पहली सभा


22 सितंबर : नवरात्रि के उपलक्ष्य में चड़ाई माता मंदिर, सिधपुर


अक्टूबर : फॉर्सिथगंज स्थित चर्च में तीसरी सभा (तिथि जल्द तय होगी)

5 नवंबर : गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर धर्मशाला गुरुद्वारा

दिसंबर : तिब्बती मठ में अंतिम सभा

प्रार्थना तक सीमित नहीं रहेगा सौहार्द, सेवा में भी आगे आएंगे सभी धर्म

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि धार्मिक सौहार्द को केवल प्रार्थना सभाओं तक सीमित न रखते हुए समाज सेवा के कार्यों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। प्रत्येक धार्मिक समूह अपने-अपने स्तर पर जरूरतमंदों की मदद के लिए स्वयंसेवकों और संसाधनों की व्यवस्था करेगा। समिति ने करुणा और सेवा को धर्म की आत्मा बताते हुए इसे अभियान का अहम हिस्सा बनाने पर बल दिया।

नई समिति गठित, दो माह में होगी समीक्षा बैठक

धार्मिक सौहार्द अभियान को सशक्त नेतृत्व देने के उद्देश्य से सर्वसम्मति से दावा त्सेरिंग और प्रेम सूद को संयुक्त समन्वयक नियुक्त किया गया। समिति ने हर दो महीने में समीक्षा बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया ताकि सभी गतिविधियों का मूल्यांकन किया जा सके और सुधारों को समय रहते अमल में लाया जा सके।

समापन में दिखा आपसी सद्भाव का संदेश

बैठक का समापन सभी धर्मों के प्रतिनिधियों द्वारा एक-दूसरे के लिए मंगलकामनाएं देने और शांति व एकता के लिए साझा संकल्प लेने के साथ हुआ। यह ऐतिहासिक पहल न केवल दलाई लामा के जीवन मूल्यों को सम्मान देने वाली है, बल्कि धर्मशाला को अंतरधार्मिक समरसता का आदर्श केंद्र बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम भी मानी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं