खटियाड़ में बाईक सबार दो युवकों से पुलिस ने 8.14 ग्राम चिट्टा बरामद कर मामला किया दर्ज
खटियाड़ में बाईक सबार दो युवकों से पुलिस ने 8.14 ग्राम चिट्टा बरामद कर मामला किया दर्ज
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /
आपको बता दें पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते खटियाड़ में पुलिस की टीम ने दो बाईक सबार युवकों से 8.14 ग्राम चिट्टा बरामद करते हुए मामला दर्ज किया है.
इसी बिषय पर पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से दोपहर 12 बजे मिली जानकारी अनुसार पुलिस की टीम ने खटियाड़ में नाकाबंदी की हुई थी.
इस दौरान एक बाईक को रोककर तलाशी ली तो बाईक पर बैठे दो युवकों के पास से 8.14 ग्राम बरामद किया गया.
जिस पर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है.
दोनों युवकों की पहचान अभय पठानिया पुत्र अजय सिंह व रोहित सिंह पुत्र रछपाल सिंह निबासी मिंता डाकघर लरहूँ तहसील फतेहपुर के रूप में हुई है.
कोई टिप्पणी नहीं