ये सिर्फ बिहार की बात नहीं है, महाराष्ट्र में भी चीटिंग की। - Smachar

Header Ads

Breaking News

ये सिर्फ बिहार की बात नहीं है, महाराष्ट्र में भी चीटिंग की।

 ये सिर्फ बिहार की बात नहीं है, महाराष्ट्र में भी चीटिंग की। 


शिमला : गायत्री गर्ग /

हमने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट मांगी, वीडियो मांगे, लेकिन उन्होंने हमें नहीं दिया। सरकार ने वीडियोग्राफी देने का कानून ही बदल दिया। महाराष्ट्र में चुनाव से पहले एक करोड़ नए वोटर जोड़े गए थे। 

कर्नाटक में हमने रीसर्च की है और भयंकर चोरी पकड़ी है। मैं ब्लैक एंड व्हाईट में आपको और इलेक्शन कमीशन को बता सकता हूं कि कहां और कैसे चोरी की जा रही है।

BJP का गेम हम समझ गए हैं। हमने कर्नाटक में एक निर्वाचन क्षेत्र चुना और उसे पूरी तरह से समझा। 6 महीने लगे और हमने इलेक्शन चोरी करने का इनका सारा सिस्टम समझ लिया है।

⦁ कैसे नए वोटर बनते हैं?

⦁ कौन वोट करता है?  

⦁ कहां से वोट होता है? 

ये पूरा सिस्टम हमें मालूम चल गया है और ये बात इनको समझ आ गई है कि हमने इनकी चोरी पकड़ ली है। इसलिए अब ये बिहार का पूरा का पूरा सिस्टम नए तरीके से कर रहे हैं।

ये वोटर डिलीट करेंगे और नए तरीके से वोटर लिस्ट बनाएंगे। 

हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं। ये सच्चाई है हिंदुस्तान की।



कोई टिप्पणी नहीं