मनाली के ऊपरी इलाकों में बारिश होने से ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा । - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली के ऊपरी इलाकों में बारिश होने से ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा ।

 मनाली के ऊपरी इलाकों में बारिश होने से ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा ।

लोगों को नदी नालों के पास न जाने की सलाह ।


मनाली : ओम बौद्ध /

मनाली के ऊपरी इलाकों में बारिश होने के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है l हालांकि निचले इलाकों में हल्की धूप खिली रही l बारिश होने से मनाली के पर्यटन व्यवसाय पर भी असर देखने को मिल रहा है l होटल कारोबारी नरेंद्र सूद का कहना है कि मनाली बिल्कुल सुरक्षित है l मगर होटलों की एक्यूपेंसी पांच प्रतिशत के बराबर है l मंडी के आस पास रोड बीच बीच में पहाड़ी गिरने से बंद हो रहा है l मगर नेशनल हाईवे द्वारा मशीनों से रोड को आवाजाही के लिए खोल दिया जा रहा है l उन्होंने कहा कि रात के समय यात्रा न करें l दिन में मनाली की आवाजाही बिल्कुल सामान्य है l इधर उप मंडलाधिकारी ( नागरिक) मनाली रमण शर्मा ने एडवाइजरी जारी की है कि रुक रुक कर वारिश होने से अंजनी महादेव के जल ग्रहण क्षेत्र में बारिश से ब्यास का जलस्तर अचानक बढ़ गया है l इधर एलेन बांध स्थल में भी बढ़ते जल स्तर के कारण आवश्यकता से अधिक जल प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए स्पिलवे गेट खोल दिए जाएंगे और किसी भी समय पानी छोड़ा जा सकता है l उन्होंने कहा कि 9 से 10 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जाएगा जो बाद में यह बढ़ सकता है एडवाइजरी में लोगों को व्यास नदी और आस पास के इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है l

कोई टिप्पणी नहीं