कलाकार, धार्मिक अनुष्ठान और पर्यटन को बढ़ावा - जिस्पा में सब कुछ - Smachar

Header Ads

Breaking News

कलाकार, धार्मिक अनुष्ठान और पर्यटन को बढ़ावा - जिस्पा में सब कुछ

कलाकार, धार्मिक अनुष्ठान और पर्यटन को बढ़ावा - जिस्पा में सब कुछ 


मनाली : ओम बौद्ध /

एक व दो अगस्त को लाहुल स्पीति जिला के जिस्पा में आयोजित होने जा रहे लाहुल स्पीति इको टूरिज्म फेस्टिवल में कलाकार खूब धमाल मचाने की तैयारी में हैं। दो दिवसीय उत्सव में लाहुल स्पिति, किन्नौर, पांगी के नृत्य दलों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों में जनजातीय संस्कृति के दर्शन होंगे। किन्नौरी कल्चरल टीम, पांगी कल्चरल टीम, लाहुल सुर संगम, गरजा पीती संगम, कल्चरल टीम आफ नेपाल सहित बीरबल किन्नौरा, रमेश ठाकुर, रवि मियाडी, तेंजिन नोर्गे, आकाश, फूरबु नेगी, कालजंग, मुकेश भारद्वाज, मंजू सूर्यवंशी जैसे स्टार कलाकार दर्शकों को नाचने पर विवश करेंगे। उत्सव के शुरू में विश्व शांति के लिए 31 जुलाई को शरबलिंग गोम्पा में धार्मिक अनुष्ठान होगा। शरबलिंग गोम्पा से श्रद्धेय टुलकु तेनपा रबग्य  

पूजा पाठकर सुख समृद्धि का आशीर्वाद देंगे। एक अगस्त को जिस्पा में प्रवचन (डोलमा छेवांग )देंगे। प्रखर प्रवक्ता व ज्ञानी श्रद्धेय खेपे पेमा नेगी बौद्ध धर्म पर अपने विचार रखेंगे। 

लाहुल इको टूरिज्म सोसायटी के अध्यक्ष कलजग़ टशी सोसायटी के अध्यक्ष कलजग़ टशी ने बताया कि इको टूरिज्म फेस्टिवल को मनाने का मुख्य उद्देश्य लाहुल-स्पीति में पर्यटन को बढ़ावा देना है जिससे अधिक से अधिक सैलानी लाहुल-स्पीति आ सके। इस उत्सव में स्थानीय कलाकारों सहित लेह, लद्दाख व नेपाल के कलाकार भी भाग लेंगे।

उन्होंने लाहुल स्पीति की जनता से विनम्र अनुरोध किया कि इस धार्मिक अनुष्ठान व फेस्टिवल में बढ़ चढ़कर भाग लें।

कोई टिप्पणी नहीं