नगरोटा सूरियां रेंज में वन विभाग की सतर्कता अवैध खैर लकड़ी से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी गई
नगरोटा सूरियां रेंज में वन विभाग की सतर्कता अवैध खैर लकड़ी से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी गई
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
नगरोटा सूरियां रेंज, 23-7-25
वन संपदा की रक्षा हेतु चलाए जा रहे सतत प्रयासों के तहत, नगरोटा सूरियां रेंज के वन विभाग के कर्मियों ने बीती रात एक बड़ी सफलता हासिल की। विभाग की टीम ने पूरी रात जागते हुए सतर्कता बरती और एक पिकअप गाड़ी को धार में पकड़ा, जो अवैध रूप से काटी गई खैर लकड़ी से भरी हुई थी।
यह कार्रवाई श्री सुरेंद्र सैनी RO नगरोटा सूरिया के नेतृत्व में की गई। विश्वसनीय सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में, रात्रि लगभग 2:30 पर वन विभाग की टीम ने संदिग्ध वाहन को रोका और जांच करने पर उसमें खैर लकड़ी अवैध रूप से ले जाई जा रही पाई गई। खैर के 40 मौछे जिसका आयतन 1.243 घन मीटर और बाज़ारी मूल्य लगभग तीन लाख पचास हज़ार रुपये है
गाड़ी को तुरंत जपत कर लिया गया है, और दोषियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है l
कोई टिप्पणी नहीं